बड़े सेलिब्रिटी और छोटे लोग
प्रश्नकर्ता: आचार्य जी, आज आप से सेलेब्रिटी-कल्चर (सेलिब्रिटी संस्कृति) के बारे में बात करना चाहता हूँ। एक आम आदमी का मन इन सेलिब्रिटीज़ से, क्रिकेटर्स से, फिल्मस्टार्ज़ से इतना ज़्यादा क्यों डॉमिनेटेड (शासित) रहता है? उन्हीं के बारे में सोचते हैं, उन्हीं के जैसा हो जाना चाहते हैं, उनकी जैसी बॉडी (शरीर) चाहते हैं।
आचार्य प्रशांत: लालच है और डर है। देखो, हर इंसान अपनी ज़िन्दगी से नाखुश है। कोई भी नहीं है जिसके मन…