बच्चों को माँसाहार से कैसे दूर रखें?
--
बच्चे को बोलिए कि ऐसा करतें हैं कि जो भी खाएंगे, शुरू से खाएंगे — सेब खाना है या भाजी खानी है तो चलो वहाँ से लेकर आते हैं जहाँ वो उगता है — भाजी ज़मीन से तोड़ी जा सकती है, सेब पेड़ से लिया जा सकता है। फिर उसको कहिए कि अब यह बकरा है, यह ज़िंदा बकरा घूम रहा है तो इसे खा जाओ — वो समझ जाएगा। आप जब ताज़ा सेब खाते हो तो और आनंद आता है न कि नहीं आता है? खुद पेड़ से तोड़ा और खुद खाया तो उसी तरीके से बकरा भी ताजा खाओ न, खुद अपने हाथों से…