फ़ायदे का फ़ायदा क्या?
प्रश्नकर्ता (प्र): सर, जीवन में कुछ चीज़ें हैं जो फ़ायदे की हैं और कुछ नुक़सानदायक। ये बातें तो अनुभव से ही सीखी जा सकती हैं ना?
आचार्य प्रशांत (आचार्य): फ़ायदे का फ़ायदा क्या है? तुम बचपन से ही तो फ़ायदे की तलाश में नहीं थे। तुम्हें ये किसने सिखाया कि फ़ायदा बड़ी बेहतरीन चीज़ है। फँस गये? जो ये फ़ायदा तुम खोज रहे हो, तुम्हें कैसे पता कि फ़ायदे का कुछ फ़ायदा होता है? ये तुमने बस सुन लिया है। तुम्हारे चारों ओर एक समाज है जो फ़ायदे के…