पैदा तो सभी कारागार में होते हैं
हर जन्म कारागार के भीतर ही होता है। कोई नहीं पैदा होता मुक्त, जो भी पैदा हुआ है जेल में ही हुआ है। कृष्ण का कारागार में पैदा होना हम सबकी कहानी है।
कृष्ण अकेले नहीं हैं जो कारागार में पैदा हुए हैं। हर बच्चे का इस दुनिया में आना ठीक वही घटना है जो कृष्ण का इस दुनिया में आना है। आपने एक इम्तिहान में प्रवेश किया है, अब कुछ करना होगा, आप एक ऐसी जगह पर आ गए हो जहाँ कदम-कदम पर आपको दुःख मिलेगा, छल है, कष्ट की…