पूर्व संध्या पर
Nov 21, 2022
मैं बड़ी लगन से
जतन कर रहा हूँ
खूब छुप-छुप के,
इसीलिए अब
कविता काफी कम लिखता हूँ ।
मैं पैने कर रहा हूँ
चुपके से
अपने हथियार
तुम्हारे ही बीच रह कर
रंग-बिरंगा वेश पहन कर
हूँ तुम में से एक
(अभी)
सतर्क हूँ मैं
खुद को भी नहीं जानने देता
रंगों के पीछे क्या है
बैल की तरह आ भिड़ने
की साध तो बहुत है
पर, अब छिपाऊँ क्या
थोड़ा सा ….डरता हूँ
यहीं पर जियूँगा
यहीं पर हँसूंगा
अपने हथियार खुरचूँगा
जब भी
साँस लूँगा
या बत्तीसी दिखाऊँगा ।
या तो तुम मुझे बेनकाब कर दो
या फिर
अपने चोले में छिपे
निरंतर पैने होते खंजरों से
मैं खुद ही मारा जाऊँगा ।
~ प्रशान्त (२८.०३.००)