पुनर्जन्म के गुप्त रहस्य जानने हैं?
--
प्रश्नकर्ता: अगर पुनर्जन्म नहीं होता तो ईश्वर ने किस आधार पर किसी को अमीर और किसी को गरीब घर में पैदा किया है?
आचार्य प्रशांत: आप अपना जो वैल्यू सिस्टम है वो किसी ईश्वर के ऊपर क्यों आरोपित या इम्पोज़ कर रहे हो? आपके हिसाब से अमीर होना बहुत बड़ी बात होती है और आपके हिसाब से गरीब होना बहुत खराब बात होती है क्योंकि आप पैसे के प्यासे हो। आप भयानक रूप से लालची हो तो आपके लिए अमीर होना बड़ी बात हो गई और आपके लिए गरीब होना खराब बात हो गई। आपको कैसे पता कि — जिस भी ईश्वर की आप बात कर रहे हैं, ईश्वर कौन है क्या नहीं, वो अलग मुद्दा है, उसकी कभी और बात करेंगे — आप जिस भी ईश्वर की बात कर रहे हैं कि वो आपको कहीं पैदा करता है, वो तय करता है कौन-सा बच्चा किस घर में पैदा होगा — आपको कैसे पता उस ईश्वर को भी ऐसा लगता है कि अमीर होना बड़ी बात है और गरीब होना खराब बात है, आपको कैसे पता?
सवाल पूछने वालों का कहना ये है कि "देखिए कर्मफल तो होता ही होगा न वरना किसी बच्चे का इतना अच्छा नसीब कैसे होता कि वो अमीर घर में पैदा हो रहा है। और किसी बच्चे का इतना खराब नसीब कैसे होता कि वो गरीब घर में पैदा हो रहा है।" तुम्हें कैसे पता कि अमीर घर में पैदा होना वास्तव में कोई बड़ी शुभ बात है? तुम्हें कैसे पता कि गरीब घर में पैदा होना वास्तव में बड़ी खराब बात है? तुम्हें कैसे पता? ये तुम्हारा अपना वैल्यू सिस्टम है, ये तुम्हारी आंतरिक मूल्य व्यवस्था है जिसको तुम एब्सल्यूट (निरपेक्ष) मान रहे हो। तुम्हें लग रहा है ऐसा ही तो है। क्यों ऐसा है? क्योंकि तुम्हें ऐसा लगता है। तुम मरे जा रहे हो पैसे के पीछे तो तुम्हें ऐसा लग रहा है कि पैसा बड़ी बात है एब्सल्यूटली (निरपेक्ष रूप से)।
तुम्हारी नज़र में बड़ी बात है, एब्सल्यूटली (सम्पूर्ण रूप से) बड़ी बात नहीं है बाबा! लेकिन तुम कह रहे हो — देखो वहाँ ईश्वर बैठा है, ईश्वर कह रहा है "ये वाला बच्चा है न, इसके पिछले जन्म में कर्म अच्छे थे तो इसको मैं कुछ पुरस्कार देना चाहता हूँ।" पुरस्कार क्या है? इसको बड़े सेठ के यहाँ पैदा कर दो। तुम्हें कैसे पता कि ईश्वर को लग रहा है कि बड़ा सेठ बड़ा आदमी है? हो सकता है कि ईश्वर की नज़र में बड़ा सेठ सबसे घटिया आदमी हो।
इसी तरीके से और भी एक से बढ़कर एक — लड़की काली-गोरी पैदा हुई है, तो इसने पिछले जन्म में कर्म अच्छे करे थे तो इसीलिए ये गोरी पैदा हुई है और इसने पिछले जन्म में कर्म खराब करे थे तो काली पैदा हुई है। माने तुम्हारा जो रेशियल प्रेज्यूडिस (नस्लीय पूर्वाग्रह) है, तुम्हारी आंतरिक व्यवस्था में जो रंगभेद घुसा हुआ है वही ईश्वर की व्यवस्था में भी घुसा हुआ है। ईश्वर भी खुद ऐसा समझता है कि काला होना बड़ी गड़बड़ बात है तो जिसको सज़ा देना होता है उसको वो अफ्रिका में पैदा कर देता है। मतलब तुम्हारा ईश्वर खुद एक ज़बरदस्त तरीके से रेसिस्ट (जातिवादी) है।