पाना और बाँटना ही है प्रेम

हम इतनी अजीब हालत में पहुँच चुके हैं कि जो सबसे क़रीबी है, हम उसी को नहीं जानते।

हमें दूर का बहुत कुछ पता है। तुमको बहुत अच्छे से पता है कि चाँद-सितारे क्या हैं और कैसे हैं। हम कभी मंगल ग्रह पर यान भेज रहे हैं, तो कभी चाँद पर। तुम पूरा जो ब्रह्मांड है, उसके आख़िरी छोर तक का पता लगा लेना चाहते हो, बस अपना ही पता नहीं है।

क्या है प्रेम?

छोटे बच्चे को भी पता होता है, और हम उलझ गए हैं।

तुम मग्न हो, यही प्रेम है।

तुम मस्त हो, यही प्रेम है।

जब तुम मस्त होते हो, तो दुनिया भली-भली सी लगती है। कोई शिकायतें नहीं रहती ना? कोई ख़ास चाह भी नहीं बचती, जब मौज में होते हो। या तब ये कह रहे होते हो कि आज से पाँच साल बाद ये पाना है? मस्ती में हो, चहक रहे हो, तो क्या आकांक्षाएँ तब भी सिर उठा रही होती हैं कि अब ये पा लूँ या वो पा लूँ?

तब तो झूम-झूम कर योजनाएँ बना रहे होते हो।

जब तुम मस्त-मगन होते हो, तो तुम्हारे आसपास जो भी होता है, वो भी तुम्हारी मस्ती में भागीदार हो जाता है। तुम ऐसे हँस रहे होते हो, मुस्कुरा रहे होते हो, चहक रहे होते हो कि वो भी चहकना शुरू कर देता है। यही प्रेम है

“मुझे मौज मिली और मेरे माध्यम से दूसरों तक पहुँचे,” यही प्रेम है।

”मुझे मिली, इस कारण वो मेरे हर सम्बन्ध में दिखाई देती है,” यही प्रेम है।

“मैं जिससे भी संबंधित हो रहा हूँ, उसमें ना शिकायत है, ना हिंसा है और ना ही अपेक्षा है,” यही प्रेम है।

जो प्रेम से खाली आदमी होता है, वो जब कोई किताब भी उठाता है, तो गुस्से में उठाता है। देखा है लोगों को कि किताब उठा रहे हैं और फ़िर पटक रहे हैं? वो जूता भी पहन रहा है तो उस जूता पहनने में भी हिंसा है। शर्ट के बटन भी बंद कर रहा है, तो हाथ ऐसे काँप रहे हैं उत्तेजना में और क्रोध में कि बटन ही टूट गया। उसका एक बटन जैसी चीज़ से भी हिंसात्मक संबंध है। एक छोटे से बटन के प्रति भी हिंसा है उसके मन में।

ये वो आदमी है जो प्रेम से खाली है।

वो किसी जानवर को भी देख रहा है तो उसके मन में बस ये ख़याल आ रहा होगा कि इसका माँस ऐसा होगा, इसको मार कैसे दूँ। वो सड़क पर चल रहा है तो अकारण ही कुत्तों को पत्थर मार रहा है, और उसके पास ये करने की कोई वजह नहीं है।

उसके पास एक छोटा कुत्ता आ गया है और कुछ नहीं कर रहा है, उसके पाँव के पास आकर उसको सूँघ रहा है, और वो उसको घुमाकर एक लात मारता है, और कुत्ता चिचियाता हुआ भाग जाता है।

आचार्य प्रशान्त - Acharya Prashant

रचनाकार, वक्ता, वेदांत मर्मज्ञ, IIT-IIM अलुमनस व पूर्व सिविल सेवा अधिकारी | acharyaprashant.org

More from आचार्य प्रशान्त - Acharya Prashant