परमात्मा से क्या माँगें?
प्रश्नकर्ता: आचार्य जी, आपने एक प्रवचन में कहा है कि जो मांगोगे वो मिलेगा। अगर नहीं मिलता तो ये समझना कि वो तुम्हारे लिए नहीं है। तो हमें कैसे पता चलेगा कि हमे क्या मांगना चाहिए और क्या नहीं मांगना चाहिए, ताकि हमें वो मिले जो हम मांगे?
आचार्य प्रशांत: तुम्हारे लिये तो यही सही है कि तुम ये मांगने का धन्धा ही बंद कर दो। जन्म तुम्हारा तुम्हारे मांगने से हुआ था क्या? ये जिसको तुम कहते हो “मैं”, ये “मैं” अस्तित्व में…