नौकरी बेईमानी की है, पर छोड़ नहीं सकते?
प्रश्न: मुझे समझ में तो खूब आ रहा है कि मेरी कंपनी में बल्कि मेरी इंडस्ट्री में ही धूर्तता है, बेईमानी है, लेकिन मैं क्या करूँ मेरे पास कोई विकल्प नहीं है? तो यदि कोई विकल्प ना हो तो कॉर्पोरेट की नौकरी ही शांति और ईमानदारी से कैसे की जाए?
आचार्य प्रशांत: देखिए अगर शुद्ध जवाब चाहिए तो वो तो ये है कि विकल्प तो हमेशा होता है। विकल्प है आप उस विकल्प को चुनना नहीं चाहते क्योंकि आपको जो वहाँ से धनराशि…