नुकसान व्यर्थ चीज़ नहीं होती
बेहतर है अगर नुकसान से पहले ज्ञान आ जाए। या तो नुकसान खाकर जगोगे, या जग जाओ ताकि नुकसान न हो।
वास्तव में नुकसान होता ही इसीलिए है ताकि जग सको।
नुकसान व्यर्थ चीज़ नहीं होती।
नुकसान के लाभ हैं।
नुकसान न हुआ होता, तो और बड़ा नुकसान हो जाता, इसीलिए नुकसान भली बात है।