नुकसान व्यर्थ चीज़ नहीं होती
1 min readApr 30, 2020
बेहतर है अगर नुकसान से पहले ज्ञान आ जाए। या तो नुकसान खाकर जगोगे, या जग जाओ ताकि नुकसान न हो।
वास्तव में नुकसान होता ही इसीलिए है ताकि जग सको।
नुकसान व्यर्थ चीज़ नहीं होती।
नुकसान के लाभ हैं।
नुकसान न हुआ होता, तो और बड़ा नुकसान हो जाता, इसीलिए नुकसान भली बात है।
हर नुकसान छोटा है, क्योंकि उसके आगे और बड़ा नुकसान है।
जब भी नुकसान हो, और धन्यवाद दो।
पूरा वीडियो यहाँ देखें।
आचार्य प्रशांत के विषय में जानने, और संस्था से लाभान्वित होने हेतु आपका स्वागत है।