नहीं चाहिए पॉज़िटिविटी!
--
पॉज़िटिविटी की ज़रूरत उन्हीं लोगों को पड़ती है जो काम ऐसे कर रहे होते हैं कि ज़िंदगी उनको बहुत निगेटिव प्रतिक्रयाएँ दे रही होती है।
जब ज़िंदगी से मार पड़ रही होती है क्योंकि आप जी ही ऐसे रहे होते हो तो फिर आपको बार-बार खुद को, पॉज़िटिविटी या सकारात्मकता का नशा चखाना पड़ता है।
सच्चे आदमी को पॉज़िटिविटी चाहिए ही नहीं, उसके लिए सच्चाई काफ़ी है।
पूरा वीडियो यहाँ देखें।
आचार्य प्रशांत के विषय में जानने, और संस्था से लाभान्वित होने हेतु आपका स्वागत है।