‘ध्यान’ का असल अर्थ
जब ‘बोध ‘मात्र ध्येय हो, तब मन की हालत को ‘ध्यान’ कहते हैं।
ये थोड़ी ही है कि शिकार खेलने गए हो और हिरण को गोली मारनी है, और निशाना चूक रहा है, तो कह रहे हो “ध्यान मेरा उचटा हुआ है, इसीलिए हिरण ज़िंदा है अभी। अगली बार ‘ध्यान’ से मारूँगा, और ख़त्म ही कर दूँगा इसको?” ये ‘ध्यान’ है? पर तुम तो ‘ध्यान’ शब्द का उपयोग ऐसे ही कर लेते हो।