धर्म का वास्तविक अर्थ समझो!
2 min readMay 19, 2020
--
जब आप धर्म से कटते हो,
तो आप जानते हो आप किन चीज़ों से कटते हो?
जब आप धर्म से कटते हो,
तब आप करुणा से कटते हो,
आप बोध से कटते हो,
आप प्रेम से कटते हो,
आप विवेक से कटते हो।
जो कुछ भी, जीवन को जीने लायक बनाता है,
वो सब खाली हो जाता है आपकी ज़िंदगी से
जब आप धर्म से कटते हो।