धन की क्या महत्ता है?

धन अकस्मात नहीं आ जाता।
धन आता है उसके पास जो दुनिया को समझता है।
धन कमाना एक कला है, जो माँग करती है कि आपमें जगत के दाँव-पेंचों की समझ हो। जो दुनिया को नहीं जानता, वो दुनिया में धन नहीं कमा सकता। और ‘दुनिया को जानने’ का अर्थ होता है — मन को जानना।
एक अच्छा व्यापारी, एक चतुर व्यापारी, बड़ी सहजता से अध्यात्म में प्रवेश कर जाएगा, क्योंकि उसने मन को जाना है। वो जानता है कि…