Jul 23, 2022
देखो कि कौन-सी बातें करने से
सबसे ज़्यादा घबराते हो,
देखो कि किनके सामने नहीं पड़ते,
किनसे मुँह चुराते हो!
बिलकुल समझ जाओगे कि
कहाँ तुम्हारी खोट है,
बिलकुल समझ जाओगे कि
जीवन तुम्हारा उतना भी सुहाना नहीं चल रहा,
जितना तुमने अपने-आपको समझा रखा है।