दूर रहो उनसे जो तुम्हें शास्त्रों से दूर करते हैं
अगर कोई तुम्हें ये शिक्षा दे कि शास्त्र न पढ़ो तो शास्त्रों ने कहा है कि ऐसे से बच के रहो।
शास्त्रों ने कहा है कि जो हमें नहीं जानता वो कम पापी है लेकिन जो ये शिक्षा दे कि हमें पढ़ा न जाए, वो महापापी है।
अक्सर गुरुओं के लिए ये आवश्यक हो जाता है कहना कि शास्त्र को मत पढ़ो, कारण साफ है। अगर गुरुदेव पूर्णतया शास्त्र विरुद्ध हैं और उनके शिष्यों ने शास्त्र पढ़…