दुनिया मुझ पर हावी क्यों हो जाती है?

प्रश्नकर्ता: सर, मैंने देखा है कि मेरी ख़ुशी, दुसरे मेरे बारे में क्या सोचते हैं, उसपर निर्भर करती है। ऐसा क्यों होता है?

आचार्य प्रशांत: और क्या हो सकता है? क्या तुम्हें और कुछ होने की भी उम्मीद है?

प्र: हाँ, सर।

आचार्य: क्या उम्मीद है?

प्र: सर, ऐसा क्यों नहीं हो सकता कि मुझे फ़र्क न पड़े कि कोई मेरे बारे में क्या कह रहा है।

--

रचनाकार, वक्ता, वेदांत मर्मज्ञ, IIT-IIM अलुमनस व पूर्व सिविल सेवा अधिकारी | acharyaprashant.org

Get the Medium app

A button that says 'Download on the App Store', and if clicked it will lead you to the iOS App store
A button that says 'Get it on, Google Play', and if clicked it will lead you to the Google Play store
आचार्य प्रशान्त - Acharya Prashant

रचनाकार, वक्ता, वेदांत मर्मज्ञ, IIT-IIM अलुमनस व पूर्व सिविल सेवा अधिकारी | acharyaprashant.org