दुनिया की आठ अरब की आबादी में आत्मस्थ व्यक्ति को कैसे पहचाने?

आत्मस्थ आदमी की पहचान तुम करना चाहते हो इसका मतलब आत्मस्थ आदमी कुछ ख़ास होता होगा, तुम ये तो कहते नहीं कि आठ अरब की आबादी में सामान्य आदमी की पहचान कैसे हो, आत्मस्थ आदमी कुछ विशेष होता होगा न।
इतना अभी मैं माने-ले रहा हूँ कि तुम्हारा ये दावा तो नहीं होगा कि मैं ही आत्मस्थ हूँ। विशेष है आत्मस्थ आदमी तभी तुम मुझसे ये सवाल पूछ रहे हो नहीं तो तुमने खुद ही पहचान…