तुम मानव हो या मशीन?
प्रश्न: आचार्य जी, अचानक गुस्सा क्यों आता है?
आचार्य प्रशांत: बल्ब चालू करते हो, कितना टाइम लगता है बल्ब को जलने में? सब कुछ अचानक हो जाता है ना? हम भी वैसे ही हैं।
प्रश्नकर्ता: लेकिन बाद में दुःख होता है ना, कि हमने गलत किया !
आचार्य प्रशांत: बाद में वो जो बंद होता है पंखा चलने के बाद, तो गर्मी होती है उसमें खूब। गर्मी पैदा हो गई होती है, वो बाद में पता चलती है।