तुम्हें बहुत दुःख हो, उससे हटने का एक ही तरीका है − उचित कर्म में उतर जाओ।

तुम्हारे सामने पहाड़ जैसी चुनौतियाँ, समस्याएँ, दुःख खड़े हों, तुम उचित कर्म करने लग जाओ।

भले ही वो उचित कर्म उस पहाड़ के सामने छोटा-सा हो, पर वो छोटा-सा उचित कर्म पहाड़ जैसे दुःख पर भारी पड़ेगा!

--

--

आचार्य प्रशान्त - Acharya Prashant

रचनाकार, वक्ता, वेदांत मर्मज्ञ, IIT-IIM अलुमनस व पूर्व सिविल सेवा अधिकारी | acharyaprashant.org