Jun 18, 2022
तुम्हें अगर जीवन में बड़े कष्ट हैं
तो ये अच्छी खबर है,
इससे यही पता चलता है कि
अभी मर नहीं गए हो।
अगर तुम्हारा हृदय अभी भी काँपता है
अगर तुम रोते हो, परेशान होते हो,
तो एक तरीके से ये शुभ लक्षण हैं।
इससे यही पता चलता है कि
अभी भीतर कोई है
जो तुमको पुकार-पुकार कर कह रहा है,
“बदलो, बदलो, ये ठीक नहीं है।”