तुम्हीं बड़े होशियार हो?
ये कितनी अजीब सी बात होती हैं न!
आपका एक मोबाइल फ़ोन होता है, उसमें भी आपको अगर टूट-फूट दिखाई देती है तो आप खुद तो नहीं छेड़ने लग जाते! उसको भी आप ले जाते हैं सर्विस सेंटर में देने। घर में बिजली के तारों का जाल बिछाना होता है, थोड़ी वायरिंग करनी होती है, वो भी आप खुद नहीं करते। उसके लिए भी आप एक मिस्त्री को बुलाते हैं। छोटी-मोटी प्लम्बिंग के लिए भी आप कारीगर को बुलाते हैं।
आप भली-भाँति जानते हैं कि…