तुम्हारी ज़िन्दगी, तुम्हारी ज़िम्मेदारी
1 min readJul 15, 2020
--
शुरुआत वहाँ से होती है जहाँ आप कहें कि आपको समस्या है। समस्या को ही अगर अपनी उपलब्धि मान रहे हो तो समस्या का समाधान कभी होगा क्या? तुम्हारी ज़िन्दगी की जो बड़ी से बड़ी समस्याएँ हैं, देखो कि उसमें कितनी संयोगवश आई है, और कितनी तुम्हारी उपलब्धियाँ है जो तुमने कोशिश कर-कर के कमाई हैं।
सबसे पहले वो ईमानदारी चाहिए। देखिये हम बार-बार ये कह के कि मैं अनभिज्ञ हूँ अपनी समस्या से, अपने लिए बचने का बहाना…