तलाश
1 min readApr 24, 2020
तलाश है
एक मसीहा की
एक मसीहा ऐसा
पुरुषार्थ का धनी
जो प्रेरित करे
न कोई नया धर्म न समाज न व्यवस्था
अपितु
प्रतिपादित करे
मात्र एक सिद्धांत
जिसके बाद
कोई मानव-कृत धर्म
रहे ही नहीं।
~ प्रशान्त (अक्टूबर, 95)
आचार्य प्रशांत के विषय में जानने, और संस्था से लाभान्वित होने हेतु आपका स्वागत है।