तनाव और मनोरोगों का मूल कारण
2 min readJun 20, 2020
--
आपको घर में कभी-कभार साँप दिखाई देता है तो बाकी समय क्या वो होता नहीं? होता है, बस आपको दिखाई नहीं दे रहा, छुपा हुआ है, अपने बिल में घुसा हुआ है। कई बार कार्य बिल्कुल दृश्य रूप में प्रस्तुत होता है, आप उसे देख सकते हैं और कई बार जो कार्य होता है वो पीछे जाकर कारण में समाहित हो जाता है तो दिखाई नहीं पड़ता।
जो तनावग्रस्त है, उसकी ज़िंदगी में तनाव और चिंता और मनोविकार लगातार है, बस वो कुछ मौकों पर उघड़ जाता है, प्रदशित…