डॉक्टर हो या व्यापारी, इंस्टाग्राम क्वीन सब पर भारी
प्रश्नकर्ता: मैं एक डॉक्टर हूँ, पिछले पाँच सालों से मैं देख रहा हूँ कि समाज में कुछ क्षेत्रों के लोगों के लिए इज़्ज़त एकाएक बढ़ गई है। आज कोई भी शिक्षकों को, प्रोफेसरों को, डॉक्टरों को इज़्ज़त या सम्मान या वैसी ही पापुलैरिटी (लोकप्रियता) और रिकॉग्निशन (पहचान) नहीं दे रहा है जिसके वो हक़दार हैं। मैं ये इस संदर्भ में बोल रहा हूँ कि कोरोना काल में डॉक्टरों ने बहुत प्रयत्न किए हैं, सैकड़ों डॉक्टरों की जान भी गई है, फिर भी मैं देखता हूँ कि बड़े शहरों में, छोटे शहरों में कई दफे डॉक्टरों पर हमला हो जाता है। उन्हें मारपीट दिया जाता है। जितने भी व्यवसाय पारंपरिक रूप से बौद्धिक…