डर, बीमारी जो आदत बन जाती है

प्रश्नकर्ता१: सर, एक तो हिचकिचाहट पर सवाल है। जब कभी अच्छे सवाल होते हैं, कुछ कहना होता है, तो ये सोचता हूँ कि दूसरे लोग क्या सोचेंगे।
आचार्य प्रशांत: संजीव, तुम कितनी बार मिल चुको हो मुझसे?
प्र१: चार बार।
आचार्य: इतनी बार मिल चुके हो मुझसे तो हमारा मिलना कुछ तो रंग लाएगा ना!