डर आता है क्योंकि तुम उसे बुलाते हो
--
सारा डर मूलत — यह है कि; मेरा कुछ छिन सकता है, मैं कम हो सकता हूँ और अंततः मैं ख़त्म हो सकता हूँ।
मूल रूप से सारा डर यही है और यही कारण है कि डर आदि-काल से मनुष्य की गहरी-से-गहरी वृत्तियों में से है। आदमी हमेशा डरा हुआ रहा है, यह आज की बात नहीं है। हर काल में, हर स्थान पर, हमारा जीवन बस डर की ही कहानी रहा है। हमने जो कुछ किया है, डर के कारण ही किया है, कभी प्रकट रूप से, कभी छिपे रूप से।
तुम्हें डर तब तक रहेगा जब तक तुम इस गहरी श्रद्धा में प्रवेश नहीं कर जाते कि, “मेरा कुछ बिगड़ नहीं सकता, मैं किसी अनजान जगह पर नहीं आ गया हूँ, मैं वहीं पर हूँ जो मेरा घर है, और कोई मुझे यहाँ से बेदखल कर नहीं सकता, मेरा कुछ नहीं बिगड़ सकता।”
ये भाव जब तक तुम में गहराई से प्रतिष्ठित नहीं हो जाता, (ज़ोर देकर) ‘मेरा कुछ बिगड़ नहीं सकता’, तब तक तुम्हें डर के कुछ-न-कुछ बहाने ज़रूर मिलते रहेंगे। जब तक तुम ये नहीं देखना शुरू करते कि, “बड़े-से-बड़ा नुकसान हो जाए तब भी मेरा कुछ गया नहीं, गहरी-से-गहरी असफलता मिल जाए मैं तब भी पूरा-का-पूरा हूँ, कष्टकर-से-कष्टकर बीमारी हो जाए, अंततः मृत्यु हो जाए, तब भी मेरा कुछ बिगड़ नहीं गया, तब तक तुम्हें डर सताएगा।” जब तुम इस मौज में आ जाते हो, तब और सिर्फ तब जीवन से डर जाता है, अन्यथा जा नहीं सकता, तुम डरे हुए ही रहोगे।
अब हम देखते हैं कि इस डर को हम और बैठाते कैसे हैं। हमने कहा डर तब नहीं रहेगा जब तुम ये जान जाओ कि तुम्हारा कुछ बिगड़ नहीं सकता, तुम्हारे पास खोने को कुछ है नहीं। हम इसका विपरीत कर रहे हैं। हम जीवन में लगातार उन चीज़ों को भर रहे हैं जो खोई जा सकती हैं। जो कुछ भी खोया जा सकता है, अगर वो तुम्हारे जीवन में मौजूद है तो उसके साथ डर भी मौजूद रहेगा।
मैं दोहरा रहा हूँ, जो कुछ भी खोया जा सकता है अगर वो तुम्हारे जीवन में मौजूद है, तो उसके साथ-साथ डर भी मौजूद रहेगा।
उदहारण देता हूँ — अगर तुम्हारे जीवन में प्रतिष्ठा मौजूद है, तो उसके साथ डर भी रहेगा क्योंकि प्रतिष्ठा खो सकती है। दूसरों ने दी है तुम्हें प्रतिष्ठा और दूसरे वापस भी ले सकते हैं। अगर तुम्हारे जीवन में पैसे से आसक्ति है, तो तुम डरे हुए रहोगे क्योंकि पैसा कहीं से तो आया था और किसी दिन लुट भी सकता है। अगर तुम्हारे जीवन में किसी व्यक्ति से विशेष आकर्षण है तो तुम डरे हुए रहोगे क्योंकि व्यक्ति तुम्हें छोड़ भी सकता है।
तुम जिस भी चीज़ से अपने आप को जोड़ लोगे वही तुम्हारे डर का कारण बन जाएगी। और तुमने, ऐसा बहुत कुछ है, जिससे अपने आप को जोड़ रखा है। तुमने डर के लिए बड़ी ज़मीन तैयार कर रखी है। जितना अपने…