डरे हुए आदमी से डरना
1 min readMar 15, 2020
--
जो डरा हुआ है, वो हिंसक हो जाता है।
डरा हुआ मन सच्चाई झेल नहीं सकता। वो तादाद माँगेगा, भीड़ माँगेगा।
कैसों की? अपने जैसों की।
डर बीमारी है; ऐसी बीमारी जिसे हम खुद पैदा करते हैं, पोसते हैं, सुरक्षित रखते हैं।
जो सरल चित्त हैं, उन्हें डर कहाँ?