जो समय में है वो समय बर्बाद कर रहा है

आचार्य प्रशांत: पहली बात तो ये कि समय को नहीं मैनेज किया जा सकता। ध्यान से समझिएगा इस बात को। समय का अर्थ है एक प्राकृतिक परिवर्तन जो हो ही रहा है। उसको कोई नहीं मैनेज कर सकता। होना उसका स्वभाव है, वो होगा। हाँ, एक एंटिटी है, जिसको मैनेज किया जा सकता है यदि उसे समझा जाए तो। और समझना ही मैनेज करना है। समझने और मैनेज करने में कोई ख़ास अंतर नहीं है। एक बार समझ लिया तो मैनेज हो जाएगा। या इसको ऐसे कह लेते हैं कि एक बार समझ लिया तो फिर मैनेज करने की कोई ज़रूरत ही नहीं है।

समझना ही मैनेज करना है। एक बार समझ लिया तो फिर अब मैनेज नहीं करना है। क्यों कहते हो कि, “मुझे टाइम मैनेज करना है?’’ तुम कहते इसीलिए हो क्योंकि पाते हो कि दिन निकल गया, कुछ सार्थक हुआ नहीं। जब वक़्त ख़राब हो रहा था, तो क्या उस वक़्त जानते थे कि मैं वक़्त ख़राब कर रहा हूँ? ठीक उस वक़्त, उसके आगे पीछे नहीं। क्या ठीक उस वक़्त जानते थे कि ये वक़्त खराब करना है? तुम तो बाद में जानते हो। बाद में जानना सिर्फ़ एक कल्पना है, विचार है। वो उस वक़्त का जानना तो नहीं है न। उस वक़्त का जानना तो नहीं है न कि मैं टाइम ख़राब कर रहा हूँ।

ये मत सोचिए कि समय बर्बाद हो रहा है। उस एंटिटी के बारे में सोचिए, उस युनिट के बारे में जो समय बर्बाद कर रहा है। कौन समय बर्बाद कर रहा है? आपका मन समय बर्बाद कर रहा है। इसको समझिएगा और अगर ज़रूरत पड़े तो याद कर लीजिएगा। मन खुद ही समय है। जब तक मन की गतिविधि रहेगी, तब तक समय निरंतर चलता रहेगा। एक समय होता है, जिसे हम क्रोनोलॉजिकल टाइम कहते हैं, जो घड़ी दिखाती है। वो अपनी गति से चलता रहता है। तुम…

--

--

आचार्य प्रशान्त - Acharya Prashant

रचनाकार, वक्ता, वेदांत मर्मज्ञ, IIT-IIM अलुमनस व पूर्व सिविल सेवा अधिकारी | acharyaprashant.org