Oct 8, 2022
--
जो भी छोटी-छोटी कामनाएँ हैं वो आपको सीमित ही नहीं रखती हैं, वो आपके मन में ये बात डाल देती हैं कि सीमित होना आपकी किस्मत है।
छोटी कामना खुद ही छोटी नहीं है, वो आपको भी छोटा बना देती है।
बड़े की माँग करिए, बड़े की चाहत करिए।
बड़े से मतलब समझ रहे हो? वो जो आपका आतंरिक छुटपन मिटा दे!