Jun 17, 2022
जो बेवकूफ़ियाँ अपने भीतर
लेकर घूम रहे हो
उसका नाम है माया।
जो व्यर्थ की धारणाएँ,
और रिश्ते, और मोह, और मात्सर्य
अपने भीतर लेकर घूम रहे हो
उसी का नाम है माया।
हमारी ही आँखों में जो
ये बेहूदा आत्मविश्वास चढ़ा होता है
इसका नाम है माया।
ये जो हम सुनने, सीखने, समझने से
इतना परहेज़ करते हैं,
इसी का नाम है माया।
ये जो हमारी कल्पनाएँ हैं,
जो बिलकुल निरर्थक हैं,
पर जिनमें हमारा गहरा यकीन है,
इन्हीं का नाम माया।
आचार्य प्रशांत ऐप से