जो कुछ लिखा तूने
1 min readJun 30, 2020
जो कुछ लिखा तूने, उसे मिट के मिटा
जो पास है तेरे, उसे खुद से बचा
जो बोया है तूने, उसे जड़ से हटा
जो बोया नहीं तूने, उसे अपना खून पिला
जो तेरी कमाई है, उसे आग दे लगा
जो कमाया नहीं तूने, उसे कभी न गँवा
जो याद में घूमे, उसपे धूल उड़ा
जो याद ना आए, उसमें जी के दिखा
जो आंखें भर आएँ, ज़रा हँस के दिखा
जो हँसाता हो तुझे, उसे मौन बता
जो कुछ समझा तूने, उसे भूल ही जा
जो समझ के बाहर है, उसे सर दे झुका
आचार्य प्रशांत के विषय में जानने, और संस्था से लाभान्वित होने हेतु आपका स्वागत है।