Jul 3, 2022
--
जो अपने स्वाभाविक चेहरे में ही रहते हैं, उन्हें धन्यता यह मिलती है कि अब वो हज़ार अन्य चेहरे पहन सकते हैं।
वो सारे चेहरे अब जीवन हैं उनके लिए — अब गति है, अब क्रीडा है, शोभा है, अभिव्यक्ति है।
और जिसके पास अपना चेहरा नहीं, वो भी हज़ार अन्य चेहरे पहनता है, उसके लिए वो सारे चेहरे — विवशता हैं, मजबूरी हैं, एक कारुणिक क्रंदन है।