जीवन को कैसे बेहतर बनाया जाए?
1 min readMar 1, 2020
--
जहाँ समय का निवेश नहीं करना चाहिए, वहाँ करना बंद करो।
जो काम अज्ञान में करे जा रहे हो, उन कामों को विराम दो।
जो रिश्ते तुम्हारी बेहोशी और अंधेरे को और घना करते हैं, उन रिश्तों से बाहर आओ। उन रिश्तों को नया करो।
धन का, जीवन का, अपनी ऊर्जा का जो हिस्सा तुम अपनी अवनति की ओर लगाते हो, उसको रोको। यही राह है।