Aug 29, 2022
--
जिन बातों को तुमने बड़ा महत्त्वपूर्ण समझ रखा है, जिनके बारे में तुम बड़े गंभीर हो, उनको ज़रा करीब से देखो।
जहाँ करीब से देखोगे, वो सब उड़ जाएँगी!
--
जिन बातों को तुमने बड़ा महत्त्वपूर्ण समझ रखा है, जिनके बारे में तुम बड़े गंभीर हो, उनको ज़रा करीब से देखो।
जहाँ करीब से देखोगे, वो सब उड़ जाएँगी!
रचनाकार, वक्ता, वेदांत मर्मज्ञ, IIT-IIM अलुमनस व पूर्व सिविल सेवा अधिकारी | acharyaprashant.org