--
जिन्हें ईर्ष्या में न जलना हो, वो हृदय में स्थापित होकर जिएँ।
और जिन्हें ईर्ष्या में जलना हो, वो ज़माने के साथ जुड़कर जिएँ — वो सदा तरक़्क़ी की दौड़ में ही आगे दौड़ते रहेंगे।
जब आगे बढ़ेंगे तो डरेंगे कि पीछे वाला आगे न निकल जाए।
और पीछे होंगे तो ईर्ष्या में जलेंगे-भुनेंगे, तमाम तरह की ग्रंथियों के शिकार हो जाएँगे।