ज़िन्दगी से ज़िन्दगी कम न हो
ज़िन्दगी से चीज़ें कम हो जाएं तो कोई फर्क नहीं पड़ता पर ज़िन्दगी से ज़िन्दगी कम नहीं होनी चाहिए।
बात को ध्यान से समझो:
चीज़ें ज़िन्दगी नहीं होती, चीज़ों को जाने दो, चीज़ों से ज़िन्दगी नहीं बनती। चीजें तो बाहर से आई हैं और उन्हें बाहर चले जाना है। चीज़ों का स्वभाव है आना और जाना।
ज़िन्दगी आने–जाने वाली चीज़ नहीं है।
वो पूरी है और वो ज़िन्दगी जो चीज़ों के पीछे भागते हुए बीतती है, वो अधूरी रह जाती है। बड़ी गरीब रह जाती है, गरीबी यह नहीं कि पैसा कम हो गया, गरीबी यह है कि पैसा और चाहिए था। गरीब वो नहीं जिसके…