जन्मदिवस पर, जन्मदाता को
अपने पर्व पर
मुझे जन्म दिया
लगा मुझे
मैं कृतकृत्य हुआ
पर जैसे-जैसे समझ बढ़ी
वैसे-वैसे प्रश्न उठा
जो जगत तुमसे ही छल करता
उसमें मुझे भेजा क्यों भला
जिस संसार में दुर्पयुक्त होता
तुम्हारा ही निशान है
उस संसार में बोलो फिर
मेरा क्या स्थान है?
हे अचिन्त्य!
देखो तुम्हारे बारे में
सौ किस्से वो गढ़ रहे
हे अभीरु!
देखो तुम्हारे नाम पर
भय का व्यापार कर रहे
हे पशुपति!
तुम्हारा ही नाम लेकर
वो पशुओं का पीड़न कर रहे
हे बोधमूर्ति!
देखो तुम्हारे नाम पर
अंधविश्वास प्रचारित हो रहे
हे शेखर!
ये स्वार्थवश तुम्हें
शिखर से नीचे खींच रहे
हे आशुतोष!
पूरी दुनिया खाकर भी
संतोष ये ज़रा न कर रहे
इस संसार में मुझे यदि भेजा
तो भेजना था श्रद्धाहीन बुद्धिहीन
सर उठा न सकूँ ऐसा पौरुषहीन
पर जैसा मुझे भेजा है
मुझमें विद्रोह है ललकार है आह है
तुम्हारे लिए सब लीला है
मेरे लिए ज्वाला है अंतर्दाह है