गुस्से की मूल वजह क्या?

गुस्सा इच्छा के न पूरा होने पर आता है, आपने कुछ चाहा आपको वो मिला नहीं, आप उबल पड़े।
जीवन इच्छाओं से जितना संचालित होगा, उतनी संभावना होगी न कि इच्छा पूरी नहीं हो रही हो। गुस्सा तो सिर्फ़ उस क्षण में आया जब ये प्रकट हो गया कि इच्छा नहीं पूरी हो रही है और इच्छा पाली हुई थी बड़े लंबे समय से। दिन भर इच्छा को पोषण और प्रोत्साहन दिया और जब इच्छा को प्रोत्साहन दे रहे थे तब बड़ा अच्छा-अच्छा लगता था क्योंकि इच्छा वादा होती है कि सुख…