क्या सुख भाग्यवान लोगों को ही मिलता है?
भाग्य का अर्थ ये है कि जिन ताकतों का आप पर प्रभाव हो रहा है उन ताकतों के बारे में जाना ही नहीं जा सकता, वो ताकतें अज्ञात हैं, और उन ताकतों का पूर्व अनुमान नहीं लगाया जा सकता। भाग्य का अर्थ ये है कि दुनिया में जो कुछ चल रहा है वो व्यक्ति के तल पर, किसी भी विशिष्ट इकाई के तल पर बिल्कुल ही अन-अनुमानित है।
बाहरी तल पर जो घटनाएँ घट रही है, वो सब आपस में हजारों तरीके से मिली-जुली घटनाएँ हैं।