क्या सिर्फ़ राम को याद रखना पर्याप्त है?
--
प्रश्नकर्ताः ‘नहिं कलि करम न भगति बिबेकु, राम नाम अवलंबन एकु’ — आपको भी सुना कई बार कि नाम एक ऐसी चीज़ है जो निराकार और साकार दोनों के बीच का है। तो मैं बच्चों को ये भी बताता हूँ कि प्रभु के नाम का सहारा लो, उनका स्मरण करो । हर काम करो तो प्रभु को याद करके करो, उनको केन्द्र में रखकर, उनको धन्यवाद देकर करो। ‘देह भाव से मुक्त होकर’ कुछ ऐसा भी बताता हूँ। तो इसमें मैं खुद क्या करुँ? मैं खुद अंधेरे में हूँ कि प्रभु के नाम का सहारा लिया जाए, उनको स्मरण किया जाए कि इसके अलावा जो रौशनी देने का, समझाने का सत्संग करता हूँ, तो उस संदर्भ में इसको आप थोड़ा और स्पष्ट करें।
आचार्य प्रशांतः “मैं क्या करूँ?” बहुत अच्छा प्रश्न नहीं है, कभी भी बहुत अच्छा प्रश्न नहीं है।
सब इसे ध्यान से समझेंगे।
“मैं क्या करूँ?” बहुत प्रचलित प्रश्न है, बहुत आम सवाल है लेकिन बहुत अच्छा सवाल नहीं है।
अच्छा सवाल यह है कि — “मैं क्या होकर करूँ?” “मैं क्या बनकर करूँ?”
“जब मैं कर रहा हूँ तब मैं कौन हूँ?”
“जब मैं कर रहा हूँ तब मैं हूँ कौन?”
और तुम्हारे सामने हर विकल्प खुला है। ‘अहं’ वह जो किसी से भी जाकर के सम्प्रत हो सकता है, किसी की भी पहचान पहन सकता है, किसी से भी नाता जोड़ सकता है। तो तुम चाहो तो रावण होकर भी कर सकते हो, तुम चाहो तो राम होकर भी कर सकते हो।
पुरानी कहानियाँ सब इसीलिए तो है कि तुम्हें बताएँ कि जो रावण होता है वह क्या करता है? तो तुम भी अपने-आप से पूछ लो कि — “अभी मैं क्या बनकर कुछ करने जा रहा हूँ?”
पूछ लो अपने आप से कि राम का चरित्र तो मैं जानता ही हूँ। आप रामचरितमानस की बात कर रहे हैं तो राम का चरित्र तो जानते हैं। आप जब कर्म करने जा रहे हो तो अपने आप से पूछ लीजिएगा कि — “इस वक्त राम हूँ क्या मैं?”
“ये जो मैं जा रहा हूँ अपने पड़ोसी का सिर फोड़ने, क्या राम यही करते?” “ये जो मैं जा रहा हूँ किसी को झूठ बोलने, धोखा देने, क्या राम यही करते?” आप बने तो रावण हुए हैं और फिर पूछ रहे हैं — “मैं क्या करूँ?” तो ये कोई अच्छा सवाल कैसे हो सकता है?
क्योंकि रावण बन कर तो अब आप करोगे वही जो रावण कर सकता है। रावण बन कर आप हनुमान वाले कर्म तो कर नहीं पाओगे, या कर लोगे? पूछा करो अपने आप से — “अभी मैं हूँ कौन?” “इस वक्त मैं कौन हूँ?”
कुछ न समझ में आ रहा हो तो जिन चरित्रों को जानते हो — आध्यात्मिक, पौराणिक, ऐतिहासिक; उन्हीं की ओर मुड़ कर देख लो और पूछ लो कि — “इस वक्त में उनमें से किस चरित्र समान आचरण कर रहा हूँ?” तुम्हें…