क्या शुद्ध शाकाहार पूर्ण पोषण दे सकता है

दूध न लेने का निर्णय तुम्हारे बोध से निकले तो ही पक्का होगा। नहीं तो कुछ दिनों तक तुम अपनेआप को घसीटोगे, फिर गिर जाओगे, फिर हिम्मत जवाब दे जाएगी।

मैंने दोनों तरह के लोग देखे हैं — ऐसे भी जो उत्साह में जल्दी-जल्दी फैसला के लेते हैं कि ये छोड़ देंगे, वो छोड़ देंगे; वो दो ही महीने में फ़िर वापस वहीं आ जाते हैं जहाँ से शुरू किए थे, उनका सारा उत्साह, सारा संकल्प क्षीण। और दूसरे भी होते हैं जो समझ-समझ के आगे बढ़ते हैं, और समय के साथ उनका संकल्प और पक्का होता जाता है। वो यही नहीं कहते कि — “हम नहीं खा रहे,” वो ये भी कहते हैं कि — “हम दूसरों को भी बताएँगे कि खाना लाभप्रद नहीं है।”

दोनों तरह के लोग होते हैं।

जल्दबाज़ी में कुछ मत करो, ये कोई फ़ैशन की बात नहीं है; ये ज़िन्दगी की बात है, ये आत्मा की बात है। नहीं तो तुम्हारे मन में शिकायतें ही शिकायतें उठ आएँगी, कि — “मैंने तो अच्छा काम किया और नतीजा बुरा मिला।” ऐसे नहीं करते। समझ-समझ के आगे बढ़ो।

मैं ये भी नहीं कह रहा कि तुम हड़बड़ी में खाना-पीना छोड़ दो। तुम्हें जबतक भीतर से गहरी आश्वस्ति नहीं आ रही, तब तक तुम धीरे-धीरे क़दम बढ़ाओ। नहीं कहा जा रहा तुम्हें कि एक झटके में ही सब कुछ छोड़ दो। तुम एक महीने, चार महीने का समय ले लो। पढ़ो, समझो कि जो कहा जा रहा है उसके पीछे कारण क्या है, और कारण तुम्हें जंचे, तुम्हारा मन ख़ुद राज़ी हो, मन कहे, “नहीं, बात बिल्कुल ठीक है, हम नहीं शोषण करना चाहते। हम नहीं किसी का हक मारना चाहते,” तब फिर तुम छोड़ो। तब उस छोड़ने में जान होती है, वो छोड़ना टिका रहता है। नहीं तो फिर तो आदमी देखा-देखी में या फ़ैशन की तरह छोड़-छाड़ देता है, वो २-४ महीने छोड़ा, फिर ढाक के तीन पात।

प्रश्नकर्ता: मैंने कभी उसके बाद माँस नहीं खाया था, मगर फिर बी-१२ की कमी के कारण माँस खाया। अब ग्लानि-सी महसूस होती है।

आचार्य प्रशांत: होगी ही। वीगन लोगों में बी-१२ की कमी अक्सर पाई जाती है, उसके लिए भी आहार होते हैं जिनसे बी-१२ मिलता है। और अगर वो आहार किसी वजह से तुम्हें उपलब्ध ना हो रहे हों, तो सप्लीमेंट्स होते हैं; मटन खाने की तो आवश्यकता नहीं है। ये तो ऐसी-सी बात है कि गाय का दूध नहीं पीएँगे, लेकिन उसका माँस खाएँगे। या कि एक दिन वो था जब कह रहे थे कि दूध भी नहीं लेंगे उसका, और फिर पलट करके एक ऐसे दिन पर आ गए कि दूध छोड़ो, उसका माँस भी चाहिए; ये तो अति कर दी।

ये वीगन इत्यादि मैं फिर कह रहा हूँ, ये फेड (प्रियसिद्धांत) नहीं है, ये गहरी करुणा और अहिंसा से उठने वाला जीवन है। और अगर तुम्हारे भीतर वो करुणा और अहिंसा है नहीं और तुम कोशिश करोगे शाकाहारी होने की या दूध छोड़ने की, तो तुम्हारा जो संकल्प है वो बस कुछ दिन का होगा।

पूरा वीडियो यहाँ देखें।

आचार्य प्रशांत और उनके साहित्य के विषय में जानने, और संस्था से लाभान्वित होने हेतु आपका स्वागत है।

आचार्य प्रशान्त - Acharya Prashant

रचनाकार, वक्ता, वेदांत मर्मज्ञ, IIT-IIM अलुमनस व पूर्व सिविल सेवा अधिकारी | acharyaprashant.org

More from आचार्य प्रशान्त - Acharya Prashant