क्या माँस खाना गलत है?
--
जानवर वगैरह की परवाह छोड़ो, चाहे जानवर हो, सब्ज़ी हो या कुछ और हो, बात खाने की नहीं है। तुम यह पूछो कि जो कर रहा हूँ वह करते समय होश है मुझे?
दो ही बातें होती हैं जिनसे ज़िंदगी जीने लायक रहती है — एक होश और एक प्रेम। तुम चबाओ मच्छी, अगर प्रेम में भरे होकर चबा सकते हो तो खूब चबाओ। यह ना पूछो कि माँस खाना सही है या गलत है, तुम यह पूछो कि माँस खाते वक़्त चित्त की दशा क्या रहती है — प्रेम में भरा हुआ रहता हूँ या भीतर सूक्ष्म हिंसा के दांतों से तुम किसी का माँस नोंच रहे होते हो।
कोई गलती नहीं है माँस खाने में अगर तुम प्रेमपूर्वक खा सको, तुम यह कर सकते हो तो खूब खाओ और अगर तुम हिंसा में भरकर माँस चबा रहे हो मछली का, तो फ़िर हिंसा में भरकर तुम किसी का भी माँस चबा सकते हो। फिर तुम जिसके भी माँस का स्पर्श करोगे वो काटने, चीरने, शोषण करने के लिए ही करोगे — चाहे वह अपने बच्चे का ही क्यों न स्पर्श करो, चाहे अपनी पत्नी का ही क्यों न स्पर्श करो। माँस से तुम्हारा फिर एक ही रिश्ता रह जाएगा कि — मेरी भूख मिटे माँस से।
होशपूर्वक तुम किसी का अगर क़त्ल कर सकते हो तो बेशक करो, प्रेमपूर्वक तुम किसी का खून बहा सकते हो तो बेशक बहाओ। बात का सम्बन्ध उससे नहीं है कि उसको मार दिया या क्या कर दिया, बात का सम्बन्ध तुमसे है कि — तुम अपने साथ क्या कर रहे हो? तुम किस स्थिति में जी रहे हो? और अगर तुम होश में नहीं हो तो तुम भले ही शाकाहारी हो, तुम दूसरे तरीकों से हिंसा करोगे।
तुम्हें क्या लगता है जो लोग माँस नहीं खाते वे सिर्फ़ माँस ना खाने के कारण बड़े प्रेमपूर्ण हो जाते हैं? बिलकुल झूठी बात है। एक-से-एक हिंसक होते हैं, और हैं कहने को शाकाहारी — शाकाहारी क्या फलाहारी हैं, कोई दुग्धाहारी हैं, कोई कुछ हैं — असली बात यह नहीं है कि क्या खाया, किससे क्या बोला, कहाँ गए, क्या किया, क्या नहीं किया, असली बात यह है कि किसने किया, किस हालत में किया। करने वाली वृत्ति और प्रेरणा क्या थी? क्योंकि तुम्हें उसी के साथ जीना है। तुम्हें मुर्गे के साथ नहीं जीना; मुर्गा तो गया। तुम्हें अपने साथ तो जीना है? और अगर तुम हिंसा से और क्रोध से और आग से और कपट से भरे हुए हो तो अपने साथ जिओगे कैसे?
शाकाहार का या अहिंसा का ताल्लुक दूसरे के प्रति दया से नहीं है, उसका ताल्लुक तुम्हारी अपनी अंतः स्थिति से है।
जिनके भीतर बोध उठता है उनके लिए फिर मुश्किल हो जाता है पीड़ा पहुँचाना। याद रखना, पूर्णरूपेण तो तुम पीड़ा रोकने में कभी सफल नहीं हो सकते जब तक तुम जीव हो। जीव हो अगर तो तुम्हारी आंतो के भीतर ही न जाने कितने बैक्टीरिया मर रहे हैं, जीव हो अगर तुम तो साँस लेते हो और साँस लेने की प्रक्रिया में ही पता नहीं कितने जीवों को मार देते हो।…