क्या बच्चे पैदा करना ज़रूरी है?

प्रश्न: क्या बच्चे पैदा करना ज़रूरी है?

आचार्य प्रशांत: बच्चा माने क्या होता है? एक घर है, उस घर के लिए बच्चे के का क्या अर्थ है? परिवार में बच्चे का क्या मायना है?

प्रश्नकर्ता: वंश आगे बढ़ाने के लिए बच्चे का होना ज़रूरी है — ऐसा लोग कहते हैं।

आचार्य प्रशांत: तुम्हारे लिए बच्चे का अर्थ क्या है? घर में बच्चा क्यों चाहिए?

आचार्य प्रशान्त - Acharya Prashant

रचनाकार, वक्ता, वेदांत मर्मज्ञ, IIT-IIM अलुमनस व पूर्व सिविल सेवा अधिकारी | acharyaprashant.org