क्या पुनर्जन्म होता है?
तुम जो कुछ हो, उसका कोई पुनर्जन्म नहीं होता।
तुम्हारा कोई पुनर्जन्म नहीं होता।
जहाँ तक आत्मा के पुनर्जन्म की बात है, वो पुनर्जन्म नहीं है।
वो खेल है, वो लीला है।
या तो कह दो कि -“आत्मा का न कोई जन्म है न कोई मृत्यु,” या ये कह दो कि – “अनन्त जन्म हैं और अनन्त मृत्यु।” ये दोनों एक ही बात हैं। ये भी कह सकते हो, “आत्मा का न जन्म होता है और न…