क्या खाली दिमाग शैतान का घर होता है?

मन के केंद्र पर कौन बैठा है, वो निर्धारित करता है कि मन की सामग्री कैसी होगी।
मन के केंद्र पर शैतान बैठा है, तो दुनिया भर के शैतानों को आमंत्रित करेगा वो।
मन के केंद्र पर साधु बैठा है, तो वहाँ साधुओं की भीड़ रहेगी।
तुम कौन हो?
तुम जो हो, उसी अनुसार तुम्हारे मन में विचार चलेंगे।