क्या कुछ लोग प्राकृतिक तौर पर निडर व आध्यात्मिक होते हैं?
13 min readDec 8, 2020
--
प्रश्नकर्ता: क्या कुछ लोग प्राकृतिक तौर पर निडर और आध्यात्मिक होते हैं?
आचार्य प्रशांत: अध्यात्म के रास्ते पर जितना हानिप्रद है यह कहना कि मैं कायर हूँ उतना ही हानिप्रद है मानना कि मैं वीर हूँ। जैविकरूप से, निश्चितरूप से ऐसा हो सकता है कि जैसे तुमने कहा कि एक बच्चा पैदा हो बचपन से ही भीरू और एक जो थोड़ा निर्भीक है। पर जो भीरू पैदा हुआ है, वह किसके प्रति भीरू है…