क्या एक साथ रहने से प्यार बढ़ेगा?
4 min readOct 9, 2020
--
आचार्य प्रशांत: नहीं देखिये, ये कोई नियम नहीं हो सकता है, ये बाध्यता नहीं हो सकती। बात सिर्फ इतनी सी है कि डर दो लोगों को निकट रखे तो भी उनमें बहुत दूरी रहेगी, और डर के मारे दो लोग दूर हो गए हो तब तो दूरी है ही। तो आप किस केंद्रे से संचालित हो रहे हें, बात उसकी है।
बहुत सारे लोग ज़िन्दगी भर साथ रहते हैं क्योंकि दूर होना उनके लिए अकल्पनीय होता है, दूर होने में बड़ी असुरक्षा है, डर है। उस साथ रहने में कोई…