क्या अहंकार से मुक्ति संभव है?

प्रश्न: क्या अहंकार से मुक्ति संभव है?
आचार्य प्रशांत: सवाल है कि क्या ये संभव है कि ईगो से, अहंकार से पूर्णतया मुक्त हुआ जा सके? ये मात्र संभव ही नहीं है, ऐसा अभी-अभी हो भी रहा है, ऐसा ठीक अभी-अभी हो रहा है। क्या अर्थ है ईगो का, अहंकार का?
सभी श्रोता(एक स्वर में): मैं।
आचार्य: वो ‘मैं’, कैसा ‘मैं’ है? क्या वो ‘मैं’ वो ‘मैं’ है जिसको आपने ख़ुद जाना है?